उधमसिंह नगर-ऊधम सिंह नगर की किच्छा तहसील क्षेत्र मे चल रहे अवैध खनन के कारोबार की गुप्त सूचना मिलने पर एसडीएम कस्तुभ मिश्रा ने मौके पहुचकर कर छापेमारी की।इस उपरांत एसडीएम ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस एवं तहसील प्रशासन को दी,एसडीएम द्वारा छापेमारी करने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन एवं तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुचकर पांच टैक्टर एवं दो बाईक बरामद कर विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसडीएम कस्तुभ मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मै अकेले ही बाईक से अवैध रूप से किये जा रहे खनन स्थल पर पहुच गया,जहां पर अवैध रूप से खनन कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा था जिसके बाद मैंने पूरे मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस एवं तहसील प्रशासन को दी दोनों ही टीमों ने मौके पर पहुंचकर पांच ट्रैक्टर एवं दो बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया।उन्होंने कहा कि किच्छा तहसील क्षेत्र मे अवैध खनन किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और भविष्य में भी हमारी कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




