उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

एसडीएम व कोतवाली पुलिस की सँयुक्त छापेमारी अभियान से खनन माफियाओ में मचा हड़कम्प ।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-ऊधम सिंह नगर की किच्छा तहसील क्षेत्र मे चल रहे अवैध खनन के कारोबार की गुप्त सूचना मिलने पर एसडीएम कस्तुभ मिश्रा ने मौके पहुचकर कर छापेमारी की।इस उपरांत एसडीएम ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस एवं तहसील प्रशासन को दी,एसडीएम द्वारा छापेमारी करने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन एवं तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुचकर पांच टैक्टर एवं दो बाईक बरामद कर विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

एसडीएम कस्तुभ मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मै अकेले ही बाईक से अवैध रूप से किये जा रहे खनन स्थल पर पहुच गया,जहां पर अवैध रूप से खनन कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा था जिसके बाद मैंने पूरे मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस एवं तहसील प्रशासन को दी दोनों ही टीमों ने मौके पर पहुंचकर पांच ट्रैक्टर एवं दो बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया।उन्होंने कहा कि किच्छा तहसील क्षेत्र मे अवैध खनन किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और भविष्य में भी हमारी कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके।