उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

अपनी माँ से भटक कर गुलदार का शावक पहुँचा खेत किनारे खेत मालिक ने उसके साथ किया यह सुलूक।देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें


ऊधमसिंह नगर-काशीपुर के कचनाल गाज़ी इलाके में एक गुलदार का शावक अपनी माँ से बिछड़ कर भटकते हुए खेत किनारे जा पहुँचा।खेत मालिक गुलदार के शावक को अपने घर ले आया।शावक की खबर क्षेत्र के लोगो को मिलते है तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया।

देखे वीडियो।

बता दे कि काशीपुर नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नम्बर 40 कचनाल गाज़ी क्षेत्र में स्थानीय निवासी जीत सिंह सुबह गेबिया नाले स्थित अपने खेत से मवेशियों के लिए चारा लेने गये थे।खेत किनारे झाड़ियों में किसी जानवर के शावक की बोलने की आवाज़ सुनायी दी।जिसके बाद जीत सिंह ने घर जाकर यह बात बतायी।बात सुन कर उनका पौत्र खेत किनारे जाकर देखा तो गुलदार का शावक भटकता हुआ इधर उधर चिल्लाता फिर रहा है,जिसे राजन उठा कर घर ले आया।गुलदार के शावक मिलने की खबर इलाके के लोगो मे फैल गयी।जिसके बाद शावक को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गयी।मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को कब्जे में ले लिया।इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी किशन सिंह शाही ने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गयी है।गुलदार का शावक जिस जगह पर मिला है ,उसे वहीं छोड़ने की तैयारी की जा रही है।विभाग ने लोगो से अपील की है कि उस क्षेत्र में न जाये जहाँ शावक मिला है।क्योंकि वहाँ मादा गुलदार भी हो सकती है जिसके चलते वह हमला न कर दे।बावजूद इसके उस क्षेत्र में वन विभाग की टीम के गश्ती दल को अलर्ट कर दिया गया है यदि आवश्यकता पड़ी तो कैमरा ट्रैप भी लगाये जा सकते है ताकि मादा गुलदार पर निगरानी रखी जा सके।गनीमत वाली खबर यह है कि मादा गुलदार उस समय वहाँ मौजूद नही थी जब उसके शावक को झाड़ियों से उठा कर राजन सिंह घर ला रहे थे,वरना गुलदार के हमले में राजन को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती थी।