उत्तराखंडदेहरादून

होमगार्डो को समूह ग की परीक्षा में 25 प्रतिशत का आरक्षण,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर सीएम की तरफ से घोषणा।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-होमगार्ड विभाग में समूह ग की भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण,होमगार्ड्स की संख्या 6411 से बढ़कर10001की गई है।वही अब बंदी रक्षक के पद पर 25 प्रतिशत होमगार्ड्स रहेंगे।यह घोषणाएं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री की तरफ से होमगार्ड्स एवम नागरिक सुरक्षा दिवस के मौके पर की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  दून विश्वविद्यालय,में आयोजित गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में सीएम ने किया प्रतिभाग।


रविवार को होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना स्थापना दिवस होमगार्ड्स निदेशालय में मनाया गया। इस मौके पर होमगार्ड्स निदेशालय परिसर में रैतिक परेड का आयोजन किया गया।इस परेड में सीएम त्रिवेन्द्र रावत को शिरकत करनी थी ,परन्तु अधिक व्यस्तता के चलते वह परेड में नही आ सके। उनकी तरफ से मंत्री सुबोध उनियाल ने नुमाइंदगी करते हुए सलामी ली,तथा अच्छा उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड्स को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से टीबी उपचार संबंधित औषधियों को उपलब्ध करने का आग्रह किया।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तीन बड़ी घोषणाएं को कमांडेंट जनरल आईजी पुष्पक ज्योति ने सीएम त्रिवेंद्र की ओर से की गई घोषणाओं को पढ़ा।अब होमगार्ड्स विभाग में समूह ग की भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। वहीं, होमगार्ड्स की संख्या 6411 से बढ़कर 10001 की गई है। साथ ही अब कारागार में बंदी रक्षक के पद पर 25 प्रतिशत होमगार्ड्स रहेंगे।