उत्तराखंडदेहरादून

डीजीपी अशोक कुमार की एक और बड़ी कार्यवाही चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड डीजीपी द्वारा एक ओर बड़ी कार्यवाही करते हुए आईएसबीटी चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को दिए है।

क्या है मामला

पुलिस जानकारी के अनुसार इकरार अहमद निवास गोंदपुर  पाँवटा साहिब हिमाचल प्रदेश ने एक मेल उत्तराखण्ड महानिदेशक अशोक कुमार को भेजा,जिसमे शिकायत की गयी कि उनका बेटा 18 वर्षीय शब्बर देहरादून आईएसबीटी 14 दिसम्बर 2020 को पहुँचा था,तभी से वह गुमशुदा है।वह हरिद्वार से रोडवेज बस द्वारा देहरादून आईएसबीटी पहुँचा था।वह आखिरी बार आईएसबीटी परिसर में घूमता हुआ वहां लगे सीसीटीवी  कैमरे में देखआया था। घटना के सम्बंध में  आईएसबीटी चौकी प्रभारी से अवगत  कराया गया ।चौकी प्रभारी इस मामले को हरिद्वार का बता कर उनके बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नही की गई वह लगातार 5 दिनों से चौकी के चक्कर काट रहे है।इस मामले पर डीजीपी अशोक कुमार ने मामले का तुरन्त संज्ञान लेते हुए देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चौकी प्रभारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने व हीलाहवाली  करने तथा चौकी प्रभारी पर पीड़ित द्वारा लगाये गये आरोपो की जाँच एवं आईएसबीटी चौकी प्रभारी  को तत्काल प्रभाव से  लाइन हाजिर करने के लिए निर्देशित किया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली