उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक और टाइगर हरिद्वार राजाजी नेशनल पार्क किया गया शिफ्ट।देखे टाइगर का वीडियो।

ख़बर शेयर करें


रामनगर-कॉर्बेट नेशनल पार्क की झिरना,ढेला रेज से बीती देर रात एक टाइगर को ट्रेंक्यूलाइज़ कर राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार शिफ्ट किया गया है।कॉर्बेट में टाइगर चल रहे टाइगर रिलोकेशन प्रोग्राम के तहत इससे पहले भी एक बाघिन को राजाजी नेशनल पार्क भेजा जा चुका है।

बाघ को ट्रेंक्यूलाइज़ कर रीलोकेशन करने का वीडियो।


बता दे कि कॉर्बेट प्रशासन टाइगर को राजाजी नेशनल पार्क भेजने के लिए एक सप्ताह से तलाश में जुटा हुआ था।जिसके चलते बाघ को चिन्हित करने के लिए ड्रोन का सहारा भी लिया गया।कॉर्बेट पार्क की झिरना रेंज से बीती देर रात कॉर्बेट की प्रशिक्षित टीम ने टाइगर को ट्रेंक्यूलाइज़ कर उसे रेडियो कॉलर कर एम्बुलेंस के ज़रिए हरिद्वार राजाजी नेशनल पार्क के लिए रवाना किया गया।बता दे कि इससे पहले भी एक बाघिन को ट्रेंक्यूलाइज़ कर हरिद्वार शिफ्ट किया जा चुका है।कॉर्बेट पार्क में चल रहे रीलोकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत 5 बाघों को राजाजी जी शिफ्ट किया जाना है।जिसमे से एक बाघिन और एक बाघ राजाजी नेशनल पार्क शिफ्ट हो चुके है।अभी एक बाघ और दो बाघिन ओर राजाजी पार्क भेजी जानी है। कुल मिलाकर 2 बाघ और 3 बाघिन राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार ट्रांसलोकेट किये जाने है।गौरतलब है कि राजाजी में एक बड़ा क्षेत्र बाघों के लिहाज से अनुकूल माना जाता है और यहां पर महज दो बाघिन होने के चलते दूसरे कुछ बाघों को यहां लाकर राजाजी में बाघों की संख्या बढ़ाने का कार्यक्रम है. इसी को लेकर राजाजी में एक बड़ा बाड़ा भी तैयार किया गया है, जहां पर इस बाघिन को करीब 4 दिनों तक रखा जाएगा. बाघिन को मेडिकल रूप से पूरी तरह फिट पाए जाने के बाद इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।