उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

रामनगर के होटल से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस टीम ने गंदे धंधे का किया भंडाफोड़ ग्राहक के साथ होटल संचालक पर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस टीम शहर के रिजॉर्ट और होटलों के औचक निरीक्षण के दौरान एक होटल से गंदे धंधे का भंडाफोड़ किया है।टीम को होटल के एक कमरे से एक युवती और एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।जिसके बाद टीम ने कार्यवाही करते हुए युवक और होटल संचालक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।जबकि युवती को काउंसिलिंग के बाद उसके परिजनों हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने नए आयकर अधिकारी का स्वागत करते हुए आयकर दाता के रिफंड में आ रही समस्या से अवगत कराया

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शुक्रवार को स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर शहर के होटलों और रिसोर्ट्स के औचक निरीक्षण पर थी।जब यह टीम रानीखेत रोड के गर्जिया बेस्ट होटल पहुंची तो यहां एक कमरे में एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पाया।कमरे से टीम को आपत्ति जनक सामग्री भी मिली।युवक युवती से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोष जनक जवाब पुलिस टीम को नही दे सके।इसके बाद होटल स्वामी शेखर चंद्र मासीवाल से पूछताछ की तो वह इनके बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे सका और ना ही होटल के एंट्री रजिस्टर में इनका कोई ब्यौरा दर्ज मिला।होटल के रजिस्ट्रेशन का भी कोई कागज होटल स्वामी नही दिखा सका।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में आयोजित माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव - 2024 के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित किया

जिसके बाद पुलिस टीम ने होटल स्वामी  शेखर चंद्र मासीवाल पुत्र विशंभरदत्त निवासी रानीखेत रोड रामनगर तथा युवक परविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी धर्मपुर औलिया थाना रामनगर को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पकड़े गए दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।जबकि युवती के परिजनों को बुलाकर उसे परिजनों को सौप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना से स्थानीय युवाओं को मिल रहा लाभ

पुलिस टीम:

महिला एसआई दीपा जोशी, 

एचसी आनंदी सती, 

लक्ष्मी वर्मा, 

दीपा सामंत, 

दीपा सिंह,

 हेमंत सिंह,

 गगन भंडारी,

 विपिन शर्मा