उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

देर रात अतिवृष्टि के चलते उफान पर यमुना जानकी चट्टी पार्किंग में घुसा पानी एक बाइक तीन खच्चर बहे।

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करें।

उत्तरकाशी।बीती रात जानकी चट्टी हुई अतिवृष्टि से स्थानीय जनता को काफी नुकसान हुआ है।अतिवृष्टि से तीन खच्चर और एक मोटरसाइकिल बह गई जबकि जानकी चट्टी पार्किंग के नीचे भू कटाव हुआ है।वहीं शुभम प्लेस होटल के आगे रोड की दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।
देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार बीती रात अतिवृष्टि से जानकीचट्टी में 03 खच्चर बहे व 01 मोटरसाइकिल और जानकीचट्टी पार्किंग के नीचे का कटाव एवं शुभम प्लेस होटल के आगे रोड के दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।वहीं यमुनोत्री में राम मंदिर पर स्थित पंजीकरण सत्यापन केंद्र के  यमुना नदी के तीव्र बहाव के कारण पूर्णतया क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल रही है।बावजूद इसके जानकी चट्टी पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने सड़क के दोनो वाहनों का आवागमन रोक दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।