बागेश्वर।जिले के असों गाँव मे एक गुलदार ने घर मे खाना बना रही वृद्ध महिला को अपना शिकार बना लिया।गुलदार वृद्ध महिला को घर से खींचता हुआ निकट खेत मे ले गया।सुबह ग्रामीणों को वृद्ध महिला के साथ हुई घटना के बारे में पता चला।घटना बीते शुक्रवार की रात की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाउली देवी नामक वृद्ध महिला अपने घर मे अकेली रहती थी।गाउली देवी का घर एकांत में स्थित है।शुक्रवार की रात को गाउली देवी अपने दो मंजिले कमरे में खाना बना रही थी और कमरे का दरवाजा खुला हुआ था।बताया जा रहा है कि एक गुलदार कमरे में घुस आया और उसने वृद्ध महिला गाउली देवी पर हमला कर दिया,और उसे घसीटता हुआ खेत मे ले गया।बताया जा रहा है कि एकांत में घर होने के कारण गुलदार के हमले की घटना किसी को पता नही चल सका।
गाउली देवी के भतीजे ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वह अपनी ताई के घर पहुँचा तो ज़मीन पर खून लगा था।उसने समझा कि कुत्ते को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया होगा। फिर वह अपनी ताई को ढूंढने दो मंजिले कमरे में पहुँचा तो वह सन्न रह गया कमरा पूरी तरह से अस्त व्यस्त था।कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था।खून के धब्बे,गुलदार के पँजे के निशान देख कर समझ गया कि उसकी ताई गुलदार के हमले का शिकार हो चुकी है उसने ग्रामीणों को सारा माजरा बताया और वन विभाग को सूचना दी। ग्रामीण एकत्र होकर गाउली देवी को ढूंढने निकल पड़े।ग्रामीण गाउली देवी की तलाश करते थोड़ी ही दूर खेत पर पहुँचे तो उन्हें गाउली देवी का खाया हुआ सर मिला और वहाँ से थोड़ी ही दूरी पर बाकी का धड़ भी पड़ा हुआ मिल गया।इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उनकी वन विभाग से माँग है, कि वह या तो इस गुलदार को पकड़े या फिर इसे मार दें।ताकि गाँव वालों को इस आदमखोर गुलदार से मुक्ति मिल सके।वन विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुँच कर घटना का मौका मुआयना किया।और ग्रामीणों से अँधेरा होते ही घर मे रहने की अपील की है।वही वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें