कुमाऊंचम्पावत

प्रसिद्ध पूर्णागिरी मंदिर में मची भगदड़,यह था भगदड़ का कारण,देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

चंपावत/टनकपुर-उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर के पास पहाड़ी में आग लगने से मंदिर में दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।

देखे वीडियो।

मुख्य मंदिर की पहाड़ी के नीचे से में लगी आग से उठा धुआं और आग से जहां श्रद्धालु लोग घबरा गए।वहीं मंदिर से नीचे की ओर भागने लगे। पहाड़ी की आग की वजह से पूरे मंदिर के आसपास धुआं ही धुआं हो गया। जिससे घबराए तीर्थयात्रियों में जहां हड़कंप मच गया। वही 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूर्णागिरी मंदिर समिति के सदस्यों व स्वयं सेवकों ने आग पर काबू पाया। साथ ही श्रद्धालुओं को समझा कर भगदड़ को शांत कराया। वही मुख्य मंदिर के पुजारी पंडित भुवन चन्द्र पांडे ने सोशल मीडिया अपना वीडियो जारी कर बताया कि मुख्य मंदिर के पास पहाड़ी में मंदिर परिसर के आसपास आग लगने से धुंवा धुँवा हो गया था।इस वनाग्नि से श्रद्धालु घबरा गए थे।जिनको शांत करवा मंदिर समिति व अन्य लोगों द्वारा आग पर काबू कर लिया गया है। फिलहाल आगजनी की इस घटना से कोई भी घायल नहीं हुआ है सभी लोग सुरक्षित हैं।