उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

पोस्टमास्टर समेत चार कर्मियों के घरों पर चोरों ने किया हाथ साफ हज़ारो की नगदी ओर आभूषण ले उड़े।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-हाइवे पर स्थित डाकखाना के कम्पाउंड में चोरो ने दिन दहाड़े हाथ साफ कर डाला।पोस्टमास्टर समेत कर्मचारियों के घरों का तालातोड़ कर हज़ारो रुपये और जेबरात चुरा कर कोतवाली पुलिस को चुनोती दे डाली।वही पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गयी है।

बता दे कि शहर के बीचोबीच से होकर गुजरने वाले हाइवे के किनारे डाकखाना स्थित है ,और डाकखाने के पीछे कर्मचारियों के रहने के लिये क्वार्टर मौजूद है।सोमवार की सुबह 10 बजे पोस्ट मास्टर प्रवीण वसलियाल अपने कमरे में ताला लगाकर ऑफिस चले गये।साथ ही उनके सहकर्मी डाक सहायक अंकित डाकखाना उपनिरीक्षक प्रशांत चौहान और जीडीएस अनिल भी अपने कमरों में ताला लगाकर ऑफिस आ गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

दोपहर को लंच टाइम पर वह कमरे पर पहुँचे तो उनके कमरों के ताले टूटे हुए थे।यह देख पैरों तले ज़मीन खिसक गयी सामान इधर उधर बिखरा हुआ था।तुरंत डायल 112 को फोन कर जानकारी दी गयी।मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल की जाँच पड़ताल शुरू कर दी।पोस्टमास्टर के कमरे से 29हज़ार रुपये और कीमती सामान चोरी था।प्रशांत चौहान के कमरे से दो हज़ार रुपये व कीमती सामान चोरी था।अंकित के कमरे में से 55सौ रुपये की नगदी व सामान चोरी हुआ,वही कर्मचारी अनिल के यहाँ से चांदी की एक जोड़ी पाजेब,दो चुटकी व दो जोड़ी चाँदी कीअँगूठी चोरी हुई है।जिनकी कीमत हज़ारो में बतायी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि चोरो को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गयी हैं।आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जा रहा है।जल्दी ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।