उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

भारत-नेपाल सीमा पर तस्करो के मंसूबो पर एसएसबी ने फेरा पानी |

ख़बर शेयर करें


उधमसिंह नगर-खटीमा नेपाल सीमा पर तस्कर तस्करी करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं | इन तस्करो के मंसूबो को नाकामयाब करने के लिए एसएसबी के जवानो सीमा पर अलर्ट हैं | जिस कारण बीती आधी रात को तस्करी कर लाया जा रहा चाइनीज़ फ़ूड को एसएसबी के जवानो ने जब्त कर लिया | हालांकि तस्कर वाहन छोड़ कर फरार गये | 


बता दे कि भारत नेपाल सीमा पर त्यौहार के सीजन  और ठण्ड के चलते सीमा पर तस्कर सक्रीय हो जाते हैं |जिसका लाभ उठा कर भारत में विभिन्न चाइनीज़ सामान लेकर दाखिल होने का प्रयास करते है | ऐसी ही एक तस्करी का मामला सामने आया है | वृहस्पतिवारा की आधी रात को चाइनीज़ फ़ूड की तस्करी करने के मकसद से तस्कर बोलेरो से आ रहे थे | तस्करी की सूचना मुखबिर ने एसएसबी के जवानो दी | कार्यवाही करते हुए 57वी वाहिनी-सी समवाय मेलाघाट कम्पनी कमाण्डर मनोहर लाल व डी -समवाय नारायण नगर पार्टी कमाण्डर रविंद्र कुमार की सँयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गयी | बंधा गाँव के रास्ते में पड़ने वाली 22 पुलिया पर नाका लगा कर तस्करो को पकड़ने का प्रयास किया | नाकाबंदी की भनक तस्करो को लग गयी ,और वह वाहन छोड़ कर रात के अँधेरे में फरार हो गये |एसएसबी ने सामान से भरा वाहन जब्त कर लिया | जब्त किये सामान में विभिन्न प्रकार के चाइनीज़ फ़ूड मिले जिसमे चाइनीज़ ड्राईफूड,चिली पाउडर,जैम,चाट मसाला,नेपाली इमली,खट्टा मीठा पाउडर और अशान्ति साबुन व् अन्य सामान जब्त किया गया | पकड़ने गये सामान की की कीमत लगभग 9 लाख से ऊपर की बतायी जा रही है | एसएसबी ने कार्यवाही करते हुए पकड़े गये सामान को कस्टम विभाग सौप दिया है |एसएसबी सी-समावय कंपनी के कमाण्डर मनोहर लाल ने बताया कि पकड़ा गये सामान में विभिन्न प्रकार के फ़ूड प्रोडक्ट हैं | जिनको नेपाल से भारत लाया जा रहा था | पकडे गये सामान कि कीमत 9 लाख,24 हज़ार 4 सौ रूपये है | कम्पनी कमाण्डर ने बताया कि अवैध तस्करी को रोकने के लिए उनके जवान सीमा पर हमेशा चौकस रहते है ,और आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही भविष्य में करते रहेंगे |                   

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली