उत्तराखंडसमस्या

पार्षद के जेठ के बैडरूम में जा पहुँचे आवारा साँड जिसके बाद हरकत में आया नगर निगम,आवारा पशुओ को पकड़ने में जुटा |

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड-सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओ ने लोगो की नाक में दम कर रखा है | इन आवारा पशु द्वारा राह चलते लोगो पर हमला की कई घटनाये देखने मिली है | हद तो तब हो गयी जब यह आवारा पशु एक स्थानिय महिला पार्षद के जेठ के घर मे जा घुसे और और बैड पर चढ़ गये | बामुश्किल स्थानीय ने इन्हे घर से बाहर निकाला | 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग

मामला ऋषिकेश के बनखंडी इलाके की महिला पार्षद अनिता रैना के जेठ के घर का है,आधा दर्जन आवारा पशु घर में घुस आये | इनमे से दो सांड बैडरूम घुस कर एक बैड पर चढ़ गया |  पशुओ ने घर में एक बुजुर्ग पर भी हमला किया | जिनका शोर सुनकर आस-पास से पड़ौसी घर पर पहुँचे तो घर के अंदर का नज़ारा देख दंग रह गये | इन आवारा पशुओ ने घर में रखे सामान का नक्शा बिगाड़ कर रख दिया और दो सांड बैड पर तफरी करते दिखे | जिसके बाद स्थानीय लोगो ने बामुश्किल इन पशुओ को घर से बाहर निकाला | जिसके बाद स्थानीय लोगो का नगर निगम के खिलाफ लोगो में गुस्सा देखने को मिला | नगर निगम द्वारा लोगो का आक्रोश देखते हुए इन आवारा पशुओ को पकड़ कांजी हाउस भेजने में जुट गया | बता दे कि बैड पर खड़े साड़ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है | इस तस्वीर को देख कर लोग हैरान हो रहे है |