उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

शादी समारोह में युवक पर चाकू से हमला कर की हत्या हत्यारोपी हुए फरार पुलिस तलाश में जुटी।

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर:शादी समारोह में शिरकत करने आये युवक पर कुछ लोगो ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये।पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई है।पुरानी रंजिश में हुई हत्या मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक
मृतक संजय पाल


बीती रात उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर,मिलक निवासी संजय पाल अपने भाई और बहनोई के साथ रुद्रपुर आहूजा धर्मशाला में विवाह समारोह में आया हुआ था। देर रात संजय पाल का कुछ लोगो से विवाद हो गया।जिसके बाद युवकों ने संजय पर हमला कर दिया।और चाकू से कई वार कर भाग गये।जिसके बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई।सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुँचे सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर और एसएसआई सतीश चंद कापड़ी ने निरीक्षण किया।एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई है,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।