उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तराखण्ड सीमा पर भारतीय सेना चीन को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी-भारत-चीन सीमा विवाद के चलते भारत सरकार ने उत्ततराखण्ड की सीमाओं पर सेना के जवानों की चौकसी बढ़ा दी है।भारतीय सेना चीन को हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार और अपनी सीमा पर पूरी तरह से मुश्ताहेद है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव: गढ़वाल के असली नेताओं की उपेक्षा पार्टी को भारी पड़ी -धीरेंद्र प्रताप
उत्तरकाशी में भारतीय सेना की तैनाती बढ़ी।


आपने पाठकों को बता दे कि उत्तरकाशी जिला चीन,तिब्बत की सीमा से लगा हैं।सीमा सुरक्षा के लिहाज से यह इलाका संवेदनशील माना जाता है।सीमा की सुरक्षा के लिए बनी चौकियों पर आईटीबीपी के जवान की हर समय तैनाती रहती है।भारत की चीन से तल्ख़ी को देखते हुए सीमा पर सेनिको की चौकसी को बढ़ा दिया है।जिस कारण उत्तरकाशी जिले में भारतीय सेना की गतिविधियाँ तेज़ होती दिख रही है।वायु सेना और थल सेना दोनों सीमा पर पूरी तरह से मुश्ताहेद है।चिन्यालीसौड़ हैली पेड पर सेना की हलचल बढ़ गयी है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सीमा पर भेजे जाने के लिए 150 सैनिकों की टुकड़ी पहुँची है।जिन्हें बॉर्डर की सुरक्षा के लिए आज भेज दिया जायेगा।