
हल्द्वानी। शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की एक और कोशिश शुक्रवार देर शाम उस समय सामने आई, जब बरेली रोड क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों ने बिना किसी जांच-पड़ताल के अफवाहों के आधार पर हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की शुरुआत कथित तौर पर किसी जानवर का सिर मिलने और एक कुत्ते के मुंह में मांस का टुकड़ा दिखने की चर्चा से हुई। यह अफवाह देखते ही देखते हिंदूवादी संगठनों से जुड़े उपद्रवी तत्वों के हाथों में बहाना बन गई।
सूत्रों के अनुसार, कुछ लम्पटों ने इसे गौवंश हत्या का मामला बताकर सड़क पर उतरकर तोड़फोड़, पत्थरबाजी और उपद्रवी नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान समुदाय विशेष के दुकानदार और एक ऑटो चालक से मारपीट की घटना भी सामने आई। अचानक हुई इस उन्मादी वारदात से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई, लेकिन स्थानीय लोगों की समझदारी और संयम ने माहौल बिगड़ने से बचा लिया।
इंकलाबी मजदूर केंद्र ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए उपद्रव में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि राज्य को योजनाबद्ध तरीके से सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की आग में धकेला जा रहा है।
संगठन के महासचिव रोहित रुहेला ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में रामनगर के छोई और बैलपड़ाव क्षेत्रों में मॉब लिंचिंग प्रयास के आरोपियों को अब तक गिरफ्तार न किया जाना, बनभूलपुरा की पुलिस फायरिंग, और पुरोला-उत्तरकाशी की घटनाएं—इन सबके पीछे एक बड़ी राजनीतिक रणनीति दिखाई देती है।
उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, श्रम कानूनों का उल्लंघन आम बात हो चुका है, शिक्षा-चिकित्सा जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं बदहाल हैं, वहीं दूसरी ओर जनता का ध्यान भटकाने के लिए ‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’, ‘नकल जिहाद’ जैसे शब्दों के जरिए सांप्रदायिक माहौल बनाया जा रहा है।
रुहेला का कहना है कि आज देश में अडानी-अंबानी जैसे एकाधिकारी पूंजीपतियों और आरएसएस-भाजपा के बीच गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुका है। उन्होंने अपील की कि उत्तराखंड की आम जनता, छात्र, युवा और मजदूर-मेहनतकश इन उकसावे वाली ताकतों के झांसे में न आएं और अपने वास्तविक मुद्दों—रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और श्रमिक अधिकारों—को लेकर एकजुट होकर आवाज उठाएं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now



