उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

चचेरे भाइयों द्वारा महिला की जमीन पर कब्जे का प्रयास, पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

रामनगर। पाटकोट क्षेत्र की एक महिला ने अपने तीन चचेरे भाइयों सहित चार लोगों के खिलाफ अपनी भूमि को हड़पने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

मीना देवी प्रेसवार्ता करते हुए, देखें वीडियो।


रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान तहसील रामनगर के पाटकोट क्षेत्र में रामपुर निवासी मीना देवी पत्नी भुवन चंद्र ने अपने चचेरे भाइयों लीलाराम, गिरीश व नवीन तथा एक अन्य सुंदरलाल आर्य पर एक राय होकर उसकी भूमि हड़पने का षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसके पिता के निधन के बाद 14 बीघा भूमि विरासतन उसके नाम दर्ज है। उसके पति मजदूरी करते हैं। उसकी गरीबी का लाभ उठाकर उसके चचेरे भाई एक अन्य व्यक्ति के साथ हमसाज होकर उसकी भूमि को खुर्दबुर्द करने का प्रयास कर रहें हैं। जमीन बचाने की एवज में यह लोग उससे बीस लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। इस मामले में उसने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित पुलिस अधिकारियों को भी शिकायत की है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। महिला ने प्रशासन से अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने जाने व आरोपियों के खिला कार्यवाही की मांग की है।