उधम सिंह नगरकुमाऊं

रुद्रपुर विकास प्राधिकरण को केंद्र से मिला एवार्ड।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-रुद्रपुर विकास प्राधिकरण ने भारत सरकार के ई गवर्नेस के क्षेत्र में स्कॉच गोल्ड एवार्ड प्राप्त एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।

रुद्रपुर विकास प्राधिकरण को एवार्ड मिलना उनके लिए भी एक संदेश है जो नये या छोटे प्राधिकरणों को कमज़ोर या कुछ न कर पाने की नज़र से देखते है।रुद्रपुर विकास प्राधिकरण के लॉकडाउन में किये गये कार्यो को काफी सराहा गया है।बता दे कि भारत सरकार से लेकर राज्य सरकार का ई क्षेत्र पर खासा फोकस है। इसकी वजह ये भी है कि ईज आफ डूंइग बिजनेस में सभी विभागों के बेहतर तालमेल व ई सिस्टम से काम करने वाले राज्य को भारत सरकार 4 हजार करोड रूपये देने जा रही है।

बंशीधर तिवारी बीसी प्राधिकरण

इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष/कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने अपने सभी कर्मचारियों अधिकारियों की मेहनत का इस पुरस्कार को परिणाम बताया है।