उत्तराखंडउधम सिंह नगरक्राइम

सीसीटीवी मे कैद लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर, आक्रोशित किन्नरो ने किया कोतवाली का घेराव।देखे लुटेरो का विडियो।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर-किच्छा मे दीपावली के मौके पर बधाई माँग कर लौट रहे किन्नरो के हुई लूट की घटना का खुलासा अभी तक न होने से नाराज किन्नरो ने कोतवाली मे धरना दिया।

देखे विडियो।
लूट को अंजाम देने वाले आरोपी।


बता दे कि घटना 13 नवम्बर की है।जब किन्नर जमीला पुत्री फूल माई किच्छा ,वार्ड नम्बर 13 निवासी ।दीपावली त्यौहार  की बधाई माँग कर ई रिक्शा से घर वापस आ रही थी कि दो बाइक सवार बदमाशो ने उनके पर्स पर झपट्टा मार फरार हो गये ।पर्स मे पाँच लाख रुपये और 15 तौले सोने के ज़ेबरात रखे थे।किन्नरो का किच्छा पुलिस पर आरोप है कि जब उन्होने इस घटना की शिकायत पुलिस से करनी चाही तो पुलिस ने उनकी बात नही सुनी बल्कि उल्टा उनसे अभद्रता की।किन्नरो ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी ही इस लूट का खुलासा नही किया गया तो वह कोतवाली मे धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करेंगे।वही सीओ अमित कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध मे पिड़ीता से तहरीर ले ली गयी है।लूट का माल बरामगी की कार्यवाही की जायेगी। आपको बता दे कि बाइक सवार बदमाश लूूूट की घटना को अंजाम देने के बाद भागते समय सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गये।बावजूद इसके यह बदमाश अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भेंट कर सीएम धामी ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।