उत्तराखंडगढ़वालरुद्रप्रयागसमस्या

लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ हाइवे कई घंटों से बंद,यात्री परेशान।

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग।उत्तराखण्ड में मानसून का असर दिखने लगा है।जगह -जगह से बारिश के कारण प्रभावित होने की खबरे सामने आने लगी है।इसी क्रम में बद्रीनाथ हाइवे मलवा आने के कारण पिछले छः घण्टे से बंद है।सिरोगड़ के पास आज सुबह से बारिश के कारण पहाड़ी से मलवा हाइवे पर आने से मार्ग बंद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैम्पा की उल्लेखनीय सफलता-वर्ष 2025-26 के लिए भारत सरकार ने प्रस्तावित 439.50 करोड़ की कार्य योजना को दी शत प्रतिशत मंजूरी


मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइने लगी हुई है।जिस कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पिछले कई घण्टो से यात्री परेशान है।सुबह से मौके पर यातायात पुलिस मौजूद है रास्ते को खुलवाने के प्रयास किये जा रहे है।यातायात पुलिस द्वारा यात्री वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है।