उत्तराखंडकुमाऊंबागेश्वर

बागेश्वर उपचुनाव : बैजनाथ थाना गेट पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने कांग्रेस की प्रचार सामग्री और पौने दो लाख से अधिक नगदी पकड़ी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर(उत्तराखंड):बागेश्वर उपचुनाव निकट है।जिसके चलते चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।चुनाव को किसी भी प्रकार से कोई पार्टी धन बल से प्रभावित न कर सके इसको रोकने के लिए निर्वाचन और पुलिस के गठित किए उड़न दस्ते भी सतर्क है और चैकिंग अभियान में जुटे है।आज चैकिंग के दौरान थाना बैजनाथ पुलिस को एक कार से पौने दो लाख रुपए से अधिक नगदी और कांग्रेस पार्टी व प्रत्याशी से सम्बन्धित प्रचार सामग्री बरामद हुई है।जिसको जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं को किया सम्मानित।

बताया जा रहा है कि बैजनाथ थाना पुलिस टीम निर्वाचन ड्यूटी कर रही थी जिसके तहत चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।बैजनाथ थाना गेट पर वाहन संख्या UK 06 BF 8777 महेंद्रा XUV 300 को रुकवाकर चैक किया गया।वाहन में से 01 लाख 83 हजार 8 सौ 50 रुपया नकद और कांग्रेस प्रत्याशी की प्रचार सामग्री बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने कैम्प कार्यालय में उपनिषदीय दर्शन बोध नामक पुस्तक का विमोचन किया।

वाहन चालक मुकेश चन्द्र पुत्र हरीश चंद्र निवासी ग्राम भुमका पोस्ट नाई खनश्यू जिला नैनीताल से इसके विषय में पूछा गया और मिली सामग्री और नगदी से सम्बन्धित वैध डॉक्यूमेंट्स दिखाने को कहा।परंतु चालक पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब न दे सका और ना ही कोई वैध दस्तावेज दिखा सका।

यह भी पढ़ें 👉  गोवंशीय पशुओं जानकारी के सम्बन्ध में डैशबोर्ड एवं ऐप जल्द होगा लॉन्च–मुख्य सचिव

जिसके बाद पुलिस ने चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उक्त धनराशि प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया।

बागेश्वर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को बारीकी से चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही चुनाव पर प्रभाव डालने वाली सामग्री को कब्जे में लेने को कहा है।