उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

बैलपड़ाव–छोई मांस प्रकरण: मुख्य आरोपी मदन जोशी ने किया रामनगर कोतवाली में आत्मसमर्पण

ख़बर शेयर करें

रामनगर। बैलपड़ाव–छोई मांस प्रकरण में एक माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी मदन जोशी ने मंगलवार सुबह रामनगर कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। हाई कोर्ट के निर्देशों और लगातार बढ़ते कानूनी दबाव के बीच आखिरकार मदन जोशी को सरेंडर करना पड़ा।

मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे आरोपी मदन जोशी स्कूटी पर सवार होकर कोतवाली पहुँचे।हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओ का जमावड़ा कोतवाली गेट पर पहले ही से मौजूद था और वह आरोपी मदन जोशी के पक्ष में लगातार नारे बाजी कर रहे थे।

गौरतलब है कि कई दिनों से पुलिस की निगरानी, दबिश और कोर्ट कार्यवाही तेज थी, जिससे आरोपी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा था। लंबे समय से फरार चल रहे मदन जोशी की गिरफ्तारी न होने पर मामला उच्च न्यायालय तक पहुंचा था, जहाँ से स्पष्ट संकेत दिए गए कि आरोपी को कानूनी प्रक्रिया का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीनगर गढ़वाल: कोटी गांव में महिला पर हमला करने वाले गुलदार को वन विभाग ने घोषित किया आदमखोर, मारने के आदेश जारी

काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे मदन जोशी के आत्मसमर्पण के बाद अब मामले में जांच की रफ्तार और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर प्रकरण के और पहलुओं की तह तक पहुंचने की तैयारी में है।

मांस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में पिछले महीनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी। स्थानीय स्तर पर यह मामला संवेदनशील रहा है और पुलिस पर लगातार कार्रवाई का दबाव था। आरोपी की फरारी से लोगों में असंतोष की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन उसके सरेंडर के बाद अब माहौल में कुछ शांति देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस का अवकाश बदला: अब 25 नवंबर को रहेगा प्रदेशव्यापी छुट्टी

पुलिस ने बताया कि मदन जोशी को आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा। मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच जारी है।

बता दे कि रामनगर के छोई क्षेत्र में 23 अक्टूबर को हुए घटना में बरेली से मीट लेकर जा रहे पिकअप चालक नासिर हुसैन को भीड़ ने घेरकर गंभीर रूप से पीट दिया था। भीड़ ने न केवल नासिर पर हमला किया, बल्कि उसकी पिकअप में भी तोड़फोड़ की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना के बाद नासिर की पत्नी नूरजहां की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की। अब तक पुलिस इस मामले में लगभग 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर दर्दनाक हादसा: शादी समारोह जा रहे चार शिक्षकों की कार शिप्रा नदी में गिरी, तीन की मौत, एक घायल

इसी मामले में आरोपी मदन जोशी की अग्रिम जमानत याचिका को बीते सोमवार उत्तराखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। लेकिन मंगलवार सुबह उन्होंने पुलिस से बचते हुए खुद रामनगर कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। इस प्रकरण में अब तक करीब पाँच नामजद समेत लगभग 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।