उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

बाजपुर घटना अपडेट, आक्रोशित लोगो ने की सीबीआई जाँच की माँग, शहर में भारी पुलिस बल तैनात।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर-बीती रात बाजपुर में मित्र पुलिस के सिपाही ने अपने साले और दोस्त के साथ मिलकर शराब के नशे में बीड़ी पान खोखे संचालक का पैसे माँगना सिपाही की ईगो हर्ट कर गया ।उसने खोखे मालिक के साथ मारपीट की और जब इससे भी दिल नही भरा तो उसके ऊपर कार चढ़ा कर उसे मार डाला।उक्त घटना क्रम का स्थानीय कोतवाली द्वारा संज्ञान न लेने और पीड़ितों को उल्टा डाँट कर भगा देना से नाराज़ स्थानीय लोग ने सीबीआई जाँच की माँग की है।वहीं स्थानीय लोगो ने यह आरोप पुलिस पर लगाये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  5315 करोड़ का अनुपूरक बजट: सतत विकास, समावेशी प्रगति और नए उत्तराखंड की ओर मजबूत कदम
देखे वीडियो।

हालाँकि एसएसपी उधमसिंह नगर ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही प्रवीण कुमार और उसके संगी साथियों को गिरफ्तार और हत्या और मारपीट का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।जिसके बाद आरोपी सिपाही और उसके साले और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया।इसके अलावा कोतवाली में रात्रि अधिकारी अनिल जोशी को लाइन हाजिर कर दिया है।एसएसपी के आनुसार आरोपियों की कोर्ट से रिमांड पर लेने की कार्यवाही की जा रही है।घटना की जाँच काशीपुर कोतवाल को सौपी है।बावजूद इसके स्थानीय लोग इससे संतुष्ट नज़र नही आ रहे है।वह इस मामले में सीबीआई जाँच की माँग कर रहे हैं।बाजपुर में घटना के बाद से स्थानीय लोगो में पुलिस के प्रति आक्रोश है।वही मामले की गम्भीरता को देखते हुए बाजपुर कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात है।किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है।