उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनारुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग में भालू का हमला, पानी के फिटर गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से कार्रवाई की मांग तेज

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। ग्राम सभा कोट मल्ला में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पानी के फीटर भरत सिंह चौधरी पर एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया। रोज़ की तरह भरत सिंह सुबह गांव से करीब 500 मीटर ऊपर स्थित टैंक में पानी खोलने गए थे। वापसी के दौरान झाड़ियों से निकले भालू ने उन पर धावा बोल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रगति मैदान में चमका उत्तराखंड: सीएम धामी ने संस्कृति, हस्तशिल्प और विकास का बढ़ाया मान

जान बचाने के लिए भरत सिंह ने पूरी ताकत से मुकाबला किया और भागते हुए पेड़ पर चढ़ गए, लेकिन खूंखार भालू ने पेड़ से ही उनका पैर पकड़कर नीचे खींचने की कोशिश की। इससे उनके पैर में गहरे जख्म हो गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें भालू से बचाया।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस का अवकाश बदला: अब 25 नवंबर को रहेगा प्रदेशव्यापी छुट्टी

घायल भरत सिंह को तुरंत जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया।

भालू के इस हमले से पूरे हरियाली क्षेत्र में दहशत फैल गई है। गांव की पूर्व प्रधान अर्चना चमोली ने बताया कि पहले गुलदार कई मवेशियों और पालतू कुत्तों को निवाला बना चुका है, और अब भालू के हमले ने भय का माहौल और बढ़ा दिया है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में सक्रिय गुलदार और भालू को तत्काल पकड़ने की मांग की है।