उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

जंगल से घांस लेने गई महिला पर भालू ने हमला कर किया घायल

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

पौड़ी गढ़वाल(उत्तराखंड):एक महिला पर भालू ने उस समय हमला कर दिया जब वह जंगल से घांस ले गई थी।भालू के हमले में महिला घायल हो गई।महिला के परिजन महिला को घायल अवस्था में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पाबौ ले गए जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद घर भेज दिया।गनीमत रही की भालू के हमले में कोई बड़ी अनहोनी नही हुई।

घायल महिला का उपचार करते डॉक्टर।

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह संतोषी देवी(37 वर्ष) पत्नी मनोज नेगी निवासी ग्राम सभा ढिकवाली चौडी,मवेशियों के लिए चारा लेने गांव से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज के तहत पाबौ ब्लाक के ग्राम सभा ढिकवाली चौडी के जंगल में गई थी।

अचानक भालू ने संतोषी देवी पर हमला कर दिया।भालू के हमले से बचने के लिए संतोषी ने उससे संघर्ष करते हुए हाथो से भालू पर वार किया।इस संघर्ष में भालू ने महिला के दोनो हाथो को लहूलुहान कर दिया।महिला के द्वारा चिल्लाने और हल्ला करने पर भालू महिला को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया।घायल अवस्था में महिला किसी सूरत घर पहुंची।संतोषी को घायल देख परिजन उसे तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई।

वही भालू के हमले के बाद से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।वही स्थानीय लोग वह जनता प्रतिनिधियों ने जंगली जानवरों से निजात दिलाने की वन विभाग से मांग की है।वहीं गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वप्निल अनिरूद्ध ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।