उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

अज्ञात कारणों के चलते ब्रांडेड कपड़ो के शोरूम में लगी आग लाखो रुपये के कपड़े जलकर हुए राख! देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर:काशीपुर के चीमा चौराहे पर स्थित ब्रांडेड कपड़ो के शोरूम में देर शाम अचानक आग लग गयी।शोरूम के अंदर लाखो का समय जलकर राख हो गया।सूचना मिलने पर दमकल विभाग की पहुँची तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

देखिये वीडियो।

गौरतलब है कि काशीपुर मोहल्ला गंज निवासी मोहित पाल द्वारा  रिच लुक कम्पनी के कपड़ो की फ्रेंचाइजी ले रखी है।इस कम्पनी के ब्रांडेड कपड़ो का शोरूम काशीपुर-रामनगर रोड स्थित चीमा चौराहे पर हैं।गुरुवार की देर शाम को प्रतिदिन की तरह शोरूम के मैनेजर पवन वर्मा बन्द करके अपने घर चले गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने वर्ष 2027 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर हुई अधिकारियों संग बैठक मुख्य सचिव ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश।

शौरूम के सामने स्थित एक होटल के कर्मचारी ने शोरूम से जलने की बदबू व धुँआ उठता हुआ देखा।जिसके बाद होटल कर्मी ने मैनेजर पवन वर्मा को फोन पर सूचना दी।आनन-फानन पर पहुँचे मैनेजर ने जैसे शोरूम का शटर उठा कर देखा तो भयंकर आग की लपटों में शोरूम में मौजूद कपड़े व सामान जल रहा है।शटर उठने के बाद तो आग की लपटे जैसे बेकाबू हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, उत्तराखंड कावड़ यात्रा एप बनाए जाने के दिए निर्देश।

सूचना दमकल विभाग को दी गयी सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तीन गाड़ियों के साथ घटना स्थल पर पहुँची।और बेकाबू आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका परन्तु जब तक शोरूम में मौजूद लाखो रुपये के ब्रांडेड कपड़े व रखी सामग्री जलकर स्वाह हो गयी।आग लगने के कारणों का पता नही जल सका है।