उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

अज्ञात कारणों के चलते लगी आग में लाखों का सामान जल हुआ राख।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-जनपद के किच्छा तहसील के अंतर्गत शान्तिपुरी गाँव मे दुग्ध भवन व टेंट हाउस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी।आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियाँ ने कड़ी मशक्कत की,जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सजा।जिसमे लाखो रुपये का नुकसान हो गया। 

देखे वीडियो।

बता दे कि बीते मंगलवार की देर रात को अज्ञात कारणों के चलते कामधेनु दुग्ध भवन में आग लग गयी।जिसने भवन परिसर में टेंट हाउस के सामान और एक कमरे को अपनी ज़द में ले लिया।आग लगने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।तुरन्त ही ग्रामीणों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू आया ।हालाँकि इस भीषण अग्निकाण्ड से कोई जनहानि नही हुई है।लेकिन 40 लाख से ऊपर के नुकसान की सम्भावनाये जतायी जा रही है।कामधेनु दुग्ध भवन के अध्यक्ष इंद्र मेहता ने बताया कि अचानक दुग्ध भवन में आग लगी जिसमें टेंट हाउस और एक किरायेदार के कमरे को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसमे सारा सामान जल कर खाक हो गया।आग बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची औऱ आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

आज सुबह घटना स्थल पर पहुँच कर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, राजस्व उपनिरीक्षक तनुजा बोरा और कानूनगो अशोक कुमार के साथ निरीक्षण किया गया,और आग में हुए नुकसान का आँकलन किया ।बताया जा रहा है कि इस भीषण आग में 40 से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।