रामनगर-विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन कल से खुलने जा रहा है | इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली है |कल ही से कॉर्बेट में रात्रि विश्राम की सुविधा भी शुरू कर दी जायेगी |इसके साथ रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी पर्यटन जोन,कॉर्बेट फॉल व बाराती रॉ झरना भी कल ही से पर्यटकों के लिए खुल रहा है |
वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है।कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन 15 अक्टूबर यानी कल से सैलानियों के लिए खोल दिया जायेगा।कल से ही रात्रि विश्राम की सुविधा भी शुरू हो जायेगी | इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली है | जबकि कॉर्बेट पार्क का दिल कहे जाने वाला ढिकाला पर्यटन जोन अपने 15 नवम्बर को खोला जायेगा | कॉर्बेट का झिरना और ढेला ज़ोन वर्ष भर डे डेविजिट के लिए सैलानियों के लिए खुला रहता है |वही कल से बिजरानी जोन में सैलानी वन्यजीवों को निहारने का लुत्फ़ उठा सकेंगे | खासतौर से वनराज बाघ को देखने के लिए बिजरानी जोन में पर्यटकों की उत्सुकता बनी रहती है | बिजरानी में डेविजिट के साथ साथ रात्रि विश्राम का आनंद उठा सकेंगे | एक माह पहले रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू होने से सैलानियों व पर्यटन व्यवसायियों में खासा उत्साह है | आपको बता दे कि वैश्विक बीमारी कोरोना के चलते 22 मार्च को कॉर्बेट पार्क बंद कर दिया गया था | जिस कारण कॉर्बेट प्रशासन को करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान हुआ है | कॉर्बेट के निदेशक राहुल ने बताया कि बिजरानी जोन 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है | सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है | कल सुबह से बिजरानी जोन में जंगल सफारी शुरू हो जायेगी | कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए एनटीसीए द्वारा दी गयी गाइड लाइन का पालन किया जायेगा |
बिजरानी जोन के साथ ही रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाला सीतावनी पर्यटन जोन भी सैलानियों के लिए खुलने जा रहा है | कल सुबह से ही सीतावनी पर्यटन जोन में जंगल सफारी का सैलानी आनन्द उठा सकते है | कॉर्बेट का विकल्प बन चुके सीतावनी पर्यटन में सैलानी वन्यजीवों व प्राकृतिक सुन्दरता का आनन्द ले सकते है |
इसके साथ ही रामनगर वन प्रभाग का बाराती रॉ झरना व कॉर्बेट फॉल भी सैलानियों के लिए खुल रहा है |
सैलानी प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ ऊँची पहाड़ी से गिरने वाली झरने रूप में पानी की धाराओं का मज़ा ले सकते है |
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें