उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

नये साल पर भट्ट ने की आशीर्वाद रथ यात्रा शुरू , रामनगर से बीएसपी टिकिट के मजबूत दावेदार हैं भट्ट।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-बहुजन समाज पार्टी के टिकिट से विधायक प्रत्याशी के रूप में मजबूत दावेदार माने जाने वाले हेम चन्द्र भट्ट ने चुनावी सफर की शुरुआत आशीर्वाद रथ यात्रा से शुरू कर दी है।इस मौके पर बीएसपी कार्यकर्ताओ के साथ आमजन भी मौजूद रहे।आशीर्वाद रथ यात्रा का शुभारम्भ पूर्व फौजी एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री प्रमोद सिंघल ने रिबन काट कर किया।जिसके बाद इस रात यात्रा ने नगर भ्रमण किया।

बीएसपी से टिकिट के दावेदारी कर रहे हैं हेम चंद्र भट्ट ने बताया कि बीएसपी की रथ यात्रा का मकसद जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लेना है।तथा वर्तमान व पूर्व में रह चुकी प्रदेश सरकारों ने कैसे भोली भाली जनता को विकास के नाम पर बेवकूफ बनाया है।जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण रामनगर में भी देखने को मिलता है।वह आशीर्वाद रथ यात्रा के माध्यम से बताएंगे कि यदि जनता का आशीर्वाद उनके साथ रहा तो,रामनगर क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और सुदृढ़, नशामुक्त, गरीबी एवं बेरोजगारी मुक्त रामनगर बनाने के लिए संकल्प वद्द रहेंगे।उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्या,नेचर गाइडों की समस्या, अच्छे अस्पताल, सड़क, एवं अन्य नगरीय समस्या को सुलझाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने काँग्रेस पार्टी को छोड़ने के बारे में बोलते हुए कहा कि काँग्रेस पार्टी में वंशवाद बहुत है जो पार्टी छोड़ने का कारण है।उन्होंने कहा कि बीएसपी से जुड़ने का मकसद ही गरीबों, लाचारों, एवं प्रताड़ित जानताओं की सेवा करने का मौका बिना किसी स्वार्थ के जहां से भी मिलेगा वो वहां से लड़ेंगे और बहन मायावती ने सर्व समाज की सेवा के लिए मुझे चुना है इसलिए मैं आज से आशीर्वाद लेने के लिए आशीर्वाद रथ यात्रा से जानताओ के बीच जाऊँगा।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता BSP, गोविन्द राम कोईराल, राजा राम विद्यार्थी, विधान सभा प्रभारी नबाब अहमद, जिला प्रभारी कैलाश आर्यवाल, एवं लोकसभा प्रभारी विनोद अनजान, विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश चंद्र शिल्पी, पूर्व नगर अध्यक्ष असलम कादरी,मीडिया प्रभारी साकिर हुसैन एवं अन्य सभी बीएसपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा से नगर अध्यक्ष पंडित पंकज कौशिक, नगर उपाध्यक्ष पंडित अनिल शर्मा, वरिष्ठ अध्यक्ष पंडित गिरीश सत्यावली, जिला सचिव पंडित कुलदीप शर्मा, संगठन मंत्री, पंडित नितिन दुर्गापाल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) उत्तराखण्ड दिवस समारोह में सीएम ने प्रतिभाग किया।