उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

वन्यजीव तस्करी पर बड़ा वार: विकासनगर में एसटीएफ की कार्रवाई, भालू की पित्त और जंगली जानवरों के नाखूनों संग दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

विकासनगर। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। टीम ने विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में दबिश देकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 155 ग्राम भालू की पित्त और जंगली जानवरों के पांच नाखून बरामद किए गए, जिनकी अवैध तस्करी की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ₹210 करोड़ से अधिक विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति दी।

गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ ने यमुनोत्री मार्ग स्थित हतीयारी गांव से पहले चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया। तलाशी लेने पर आरोपी भगवान सिंह रावत निवासी ग्राम कांडेयू, थाना विकासनगर के पास से भालू की पित्त मिली, जबकि दूसरे आरोपी जितेंद्र सिंह पुंडीर निवासी ग्राम मदरासु, विकासनगर के पास से जंगली जानवरों के नाखून बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  लोकल टू ग्लोबल’ मिशन को बढ़ावा: विधायक महेश सिंह जीना ने मुख्यमंत्री धामी को भेंट किए पारंपरिक पहाड़ी उत्पाद

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत भालू की पित्त व जंगली जानवरों के अंग प्रथम अनुसूची में शामिल हैं, जिनका शिकार, क्रय-विक्रय या व्यापार करना गंभीर दंडनीय अपराध माना जाता है।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर पूरे नेटवर्क की जांच आगे बढ़ाई जा रही है। यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग से भी विस्तृत जानकारी एकत्र कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 25,000 रुपये के इनामी अपराधी ‘मानू’ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

एसटीएफ की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि उत्तराखंड में वन्यजीव अपराधों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।