उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

बिग ब्रेकिंग:रामनगर डिग्री कॉलेज छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई का दबदबा अध्यक्ष पद सहित चार पदो पर एनएसयूआई ने मारी बाजी देखे पूरा परिणाम

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड): पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद समेत चार पदो पर एनएसयूआई ने अपना विजय पताका फहराया है।एनएसयूआई संगठन ने छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी छात्र संगठन प्रत्याशियों चार पदो पर परास्त कर कब्जा कर लिया।इस तरह चुनावी पंडितो के आंकलनों को गलत साबित कर दिया।

बता दे कि मंगलवार को संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में मतगणना के पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर एस.एस.मौर्य ने चुनाव परिणाम के घोषणा करते हुए बताया कि छात्र संघ चुनावों के लिए कुल 3,675 मतदाताओं में से 2,153 (58.52 प्रतिशत) मतदाताओं ने (छात्र 889 / छात्राएं 1,264) अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के ललित कड़ाकोटी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हीरा सिंह भण्डारी को आमने सामने की टक्कर में 96 मतों से परास्त किया। ललित कड़ाकोटी को 1,105 तथा हीरा भण्डारी को 1,009 मत मिले। अध्यक्ष पद पर 6 वोट नोटा के हिस्से में आए। 18 मत अवैध पाए गए। जबकि 15 मतदाताओं ने वोट डालने से ही परहेज किया। छात्र उपाध्यक्ष पद पर शिवांग रस्तोगी ने आमने-सामने के मुकाबले में भास्कर सत्यवली को 604 मतों से एवं छात्रा उपाध्यक्ष पद पर नीलम मनराल ने दीक्षा बेलवाल को 304 मतों से परास्त किया। छात्र उपाध्यक्ष पद पर 102 वोट नोटा के हिस्से में आए। 14 मत अवैध पाए गए। जबकि 227 मतदाताओं ने वोट डालने से ही परहेज किया। शिवांग रस्तोगी को 1,207 व भास्कर सत्यवाली को 603 तथा नीलम मनराल को 1,129 व दीक्षा बेलवाल को 825 मत मिले।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा धर्म संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

सचिव पद के लिए हुए त्रिकोणीय संघर्ष में भी एनएसयूआई के चेतन पंत 751 मत प्राप्त कर 84 वोटों से विजयी रहे। जबकि इस पद पर दूसरे स्थान पर रहे रोहित रावत को 667 तथा मनोज नेगी को 615 मत प्राप्त हुए । कोषाध्यक्ष पद हेतु नैतिक करगेती, रोहित कुमार पुत्र जीवन चन्द्र 1,233 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नैतिक कारगेती को 562 मतों से परास्त किया। नैतिक को 671 व रोहित कुमार पुत्र बहादुर राम को 71 वोट प्राप्त हुए । विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु पीयूष जोशी ने 1,001 वोट प्राप्त कर सीधे मुकाबले में केवल सिंह को 55 मतों से पराजित किया। केवल सिंह को 946 वोट मिले।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

सांस्कृतिक सचिव हेतु मोहित कुमार, संयुक्त सचिव पद हेतु दीपक, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर प्राची ग, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर मनीषा बेलवाल का ही नामांकन होने के कारण इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर कोई नामांकन नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक

मतगणना के बाद सभी निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे द्वारा शपथ दिलाई गई। खबर भेजे जाने तक विजयी प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालकर छात्र छात्राओं का आभार प्रकट किया जा रहा था।