उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

बिग ब्रेकिंग बारिश का कहर बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार देखें वीडियो। 

ख़बर शेयर करें

रामनगर |मौसम विभाग का अलर्ट एक बार फिर सही साबित हुआ है | देर रात हुई भारी बारिश के चलते बरसाती नाले उफान पर है |बरसाती नाले उफान पर होने के कारण एक घटना रामनगर के क्यारी गाँव में घटित हुई है जिसमे पर्यटकों की एक कार बह गयी | 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली
देखें वीडियो।


प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्यारी गाँव में में पड़ने वाला चम्बल बरसाती नाला रात हुई भारी बारिश के कारण उफान पर आ गया |वही क्यारी गाँव में स्थित एक निजी आइरिश  रिज़ॉर्ट में कुछ पर्यटक ठहरे हुए थे |आज सुबह वापसी के दौरान पर्यटकों को नाले के तेज़ बहाव का अंदाज़ा नहीं हो सका उन्होंने अपनी काले रंग की वरना कार नाले को पार करने के चक्कर में उतार दी | कार जैसे ही तेज़ बहाव की ज़द में आयी वह कागज़ की नाव की तरह बहने लगी | पर्यटकों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुँच गये | ग्रामीणों के द्वारा पर्यटकों को कार से बाहर सकुशल निकाल लिया गया | बता दे की चम्बल बरसाती नाले का बहाव इतना तेज़ था कि कार बहते-बहते खिचड़ी नदी में पहुँच गयी |गनीमत रही कि एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया |