उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

बिग ब्रेकिंग :तुष्टिकरण की राजनीति काँग्रेस का डीएनए बन गया है:असम सीएम हिमंता बिस्वा !

ख़बर शेयर करें


उधमसिंह नगर:किच्छा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला के पक्ष में असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता बिस्वा के साथ भजन गायक कन्हैया मित्तल और गजेंद्र वर्मा ने एक जनसभा को सम्बोधित किया।जिसमें उन्हीने भाजपा के पक्ष मतदान करने की अपील की।

सुने असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता बिस्वा को।

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार बन्द होने से पहले झोंक देना चाहते है।जिसके चलते राजनीतिक स्टार प्रचारकों उत्तराखण्ड में मेला लगा हुआ है सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक मोर्चा संभाले हुए है।और एक दूसरे पर लानतान करने पर तुले हुए है।

इसी क्रम में उधमसिंह नगर की किच्छा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला के पक्ष में मतदान की अपील करने आये असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता बिस्वा ने इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया।उन्होंने काँग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए अपने प्रदेश असम में किये गये कार्यो का बखान किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करने का काम कर रही है। कांग्रेस मुसलमानों को केवल मुल्ला बनाना चाहती है। जबकि हम मुसलमानों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाने का काम कर रहे है। इसलिए ही हमने असम में मदरसे बंद करने का काम किया है। हिज़ाब विवाद का जिक्र करते हुए हिमंता ने कहा कॉलेज और स्कूल ज्ञान के लिए है। हिज़ाब घर पर पहने लेकिन स्कूल जाते समय स्कूल यूनिफॉर्म पहनना चाहिए। 

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

हरीश रावत मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाना चाहते हैं, लेकिन यहां यह नहीं चलेगा। हम एक ऐसी यूनिवर्सिटी चाहते हैं जिससे हमारे बच्चों को बढ़िया नौकरी मिले। हरीश रावत कौन सा सेकुलरिज्म कर रहे हैं? तुष्टिकरण का राजनीति कांग्रेस का डीएनए बन गया।  हम पांच हजार सालों से हिन्दू हैं, हिन्दू थे और रहेंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्वगुरु बनाना चाहते हैं जबकि कांग्रेस हिजाब पहनना चाहती है। कांग्रेस ने स्व. विपिन रावत पर शक किया। जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

कांग्रेस उत्तराखंड के कल्याण के लिए नहीं है लेकिन नरेंद्र मोदी देश के लिए जीता है। कहा कि बहुत दिनों के बाद देश को नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिला है। इसलिए मोदी को जिताये रखिये। आज हम सभी के पास मौका है कि भारत को गौरवशाली देश बनाये।

हिमंता ने किच्छा विधानसभा में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला के पक्ष में मतदान की अपील की है।