उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालविदेश

बिग ब्रेकिंग:हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टली, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तावित सुनवाई एक बार फिर टल गई। अब इस बहुचर्चित मामले पर अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। इससे पहले 2 दिसंबर को भी सुनवाई आगे बढ़ा दी गई थी। लगातार तारीख बढ़ने से मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर तनाव बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हाई अलर्ट, आज सुप्रीम कोर्ट में रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले की अहम सुनवाई

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि अतिक्रमण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई।आज CJI की कोर्ट ने लगभग पूरे दिन किसी दूसरे मामले की सुनवाई की।जिसके कारण हल्द्वानी बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी।

इधर, हल्द्वानी को सुबह से ही हाई अलर्ट जोन में तब्दील कर दिया गया। सुरक्षा कारणों से क्षेत्र में दुकानें व स्कूल बंद रखे गए। शहर में प्रवेश करने वालों की कड़ी जांच की जा रही है और आधार कार्ड जांचने के बाद ही एंट्री दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात: 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण को मिले 1700 करोड़, सीएम धामी के प्रयासों से केंद्र ने दी मंजूरी

पुलिस ने एहतियातन 15 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, पहले दिल्ली ब्लास्ट मामले में शक के आधार पर हिरासत में लिए गए बिलाल मस्जिद के इमाम आसिम कासमी को पुलिस ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर नोटिस देकर शांति बनाए रखने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें 👉  वन ग्राम पूछड़ी में बैठक पर रोक से ग्रामीणों में उबाल, 16 दिसंबर को वन परिसर में विशाल धरना का ऐलान

हल्द्वानी में माहौल संवेदनशील बना हुआ है और प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।