
हल्द्वानी।नैनीताल जिले के हल्द्वानी में साइबर अपराधियों ने एक 80 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख रुपये की भारी ठगी का शिकार बना दिया। मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है, जहां नरसिंह बाड़ी निवासी धन सिंह बिष्ट, जो इफको बरेली से रिटायर्ड हैं, साइबर धोखेबाजों के जाल में फंस गए।
क्राइम ब्रांच बनने का दावा, मनी लॉन्ड्रिंग का डर—यहीं से शुरू हुआ खेल
7 दिसंबर को पीड़ित के पास सुनीता नाम की महिला का फोन आया। कॉल करने वाली ने खुद को दिल्ली के दरियागंज स्थित क्राइम ब्रांच की कर्मचारी बताया। महिला ने दावा किया कि धन सिंह बिष्ट के आधार कार्ड का उपयोग कर केनरा बैंक में एक फर्जी खाता खोला गया है, जिसके माध्यम से करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है।
कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगों ने बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। उन्हें चेतावनी दी गई कि जांच पूरी होने तक वे न घर से बाहर जाएं और न ही किसी से बात करें।
7 से 9 दिसंबर तक घर में कैद, लगातार वीडियो कॉल—CBI और क्राइम ब्रांच का नाम लेकर डराया
साइबर अपराधियों ने पीड़ित को लगातार वीडियो कॉल कर यह विश्वास दिलाया कि वे सीबीआई और क्राइम ब्रांच के अधिकारी हैं। भय के चलते बुजुर्ग 7 दिसंबर को रामनगर में होने वाले पारिवारिक विवाह समारोह में भी नहीं जा सके।
दो एफडी तुड़वाई, 20 लाख रुपये ठगों के खाते में भेजे
9 दिसंबर को दबाव के चलते धन सिंह बिष्ट कुसुमखेड़ा स्थित स्टेट बैंक शाखा पहुंचे और अपनी दो एफडी तोड़कर कुल 20 लाख रुपये ठगों के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
रिश्तेदारी में खुला पूरा मामला, परिजनों ने जताया शक
9 दिसंबर की शाम जब वे रामनगर में रिश्तेदारी में पहुंचे, तो परिजनों को उनका विचलित व्यवहार देखकर संदेह हुआ। पूछताछ में बुजुर्ग ने पूरी घटना बता दी। इसके बाद परिजन उन्हें तुरंत मुखानी थाने ले गए।
मामला साइबर थाना रुद्रपुर में दर्ज
मुखानी थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच को पंतनगर साइबर थाना भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई वहीं से की जा रही है।
सावधान रहें—साइबर ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं
यह मामला एक बार फिर सतर्क रहने की चेतावनी देता है। किसी भी कॉल पर कानूनी कार्रवाई, गिरफ्तारी या बैंक खाते की जांच जैसी बातें कहकर दबाव डाला जाए तो तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




