उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

बर्फ़बारी से निचले इलाकों में बड़ी ठंड,जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपनी व्यवस्थाये दुरुस्त करने के दिये निर्देश।

ख़बर शेयर करें


उत्तरकाशी-जिले के हर्षिल घाटी,गंगोत्री और यमनोत्री धाम में सुबह जमकर बर्फ़बारी हुई।बर्फ़बारी का स्थानीय लोगो और पर्यटकों ने जमकर मज़ा लिया।इस सीजन की यह तीसरी बर्फ़बारी है।वही जिलाधिकारी ने बर्फ़बारी को देखते हुए अपने अधिकारियों को व्यवस्थाये दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।

बर्फ़बारी का वीडियो।


बता दे कि उत्तराखंड के ऊँचे हिमालयी क्षेत्रो में इस सीजन की तीसरी बार बर्फ़बारी हुई है।उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी,गंगोत्री और यमनोत्री में आज सुबह जमकर बर्फ़बारी हुई।जिसका पर्यटको और स्थानीय लोगो ने जमकर लुत्फ उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

बर्फ़बारी की वजह से पहाड़ो की चोटियों सफेद बर्फ की चादर से ढक गयी हैं।वही जनपद के बड़कोट के खरसाली औऱ मोरी के उँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी अभी भी जारी है। ऊँचे क्षेत्रो में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गयी है।लोगो को कपकपाती ठंड से बचने के लिए शाम के समय अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।सीजन की तीसरी बर्फ़बारी की वजह से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए अधिकारियों को बर्फ़बारी से होने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए ऊँचे इलाको में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं।ताकि अधिक बर्फ़बारी के कारण स्थानीय ग्रामीणों और यहाँ आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।