
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के सख्त रुख और जिलेभर में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का असर लगातार सामने आ रहा है। इसी अभियान के तहत रायवाला पुलिस ने वन्यजीव तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम करते हुए संरक्षित प्रजाति के 14 कछुए बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक दंपती को गिरफ्तार किया, जो नजीबाबाद से कछुओं की तस्करी कर ऋषिकेश की ओर जा रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोकी गई संदिग्ध कार
दिनांक 04-12-25 की सुबह रायवाला पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कोतवाली गेट के पास लाल रंग की KUV 100 कार पुलिस को संदिग्ध दिखी। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से संरक्षित प्रजाति के 14 जीवित कछुए बरामद किए गए। वाहन में सवार दंपती—
बेताबनाथ (35 वर्ष)
बरखा (पत्नी)
कछुओं के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
स्थानीय बाजार में महंगे दामों पर बेचने की थी योजना
पूछताछ में अभियुक्त बेताबनाथ ने बताया कि वह कबाड़ी का काम करता है और इन कछुओं को नजीबाबाद में एक व्यक्ति से खरीदा था। दंपती इन्हें तस्करी कर ऋषिकेश ला रहे थे, जहां स्थानीय खरीदारों को महंगे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत दंपती को मौके पर गिरफ्तार कर कोतवाली रायवाला में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस बरामद कछुओं को सुरक्षित संरक्षण में भेजने की प्रक्रिया में जुटी है।
बरामदगी
संरक्षित प्रजाति के 14 कछुए (छोटे-बड़े)
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया, प्रभारी कोतवाली रायवाला
उपनिरीक्षक खुशाल सिंह रावत
हेड कांस्टेबल चन्द्रपाल
कांस्टेबल अमित सैनी
महिला कांस्टेबल ऋतु
दून पुलिस की यह कार्रवाई एसएसपी देहरादून के सख्त रुख का परिणाम है, जिसने अपराधियों के मंसूबों पर अब तक कई बार पानी फेर दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




