
नैनीताल।नैनीताल जिले की कमान संभालते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले कर दिए। कुल 6 निरीक्षकों और 14 उप निरीक्षकों के जिम्मे नए दायित्व सौंपे गए हैं। हल्द्वानी कोतवाली में भी महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है ।
हल्द्वानी कोतवाली में नई नियुक्ति
हल्द्वानी कोतवाल से जिम्मेदारी वापस लेते हुए निरीक्षक विजय सिंह मेहता को कोतवाली हल्द्वानी का नया प्रभारी बनाया गया है। शहर में यह बदलाव बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर बनभूलपुरा जैसे संवेदनशील क्षेत्र और 10 दिसंबर को आने वाले रेलवे लैंड से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए।

इंस्पेक्टरों के बड़े पैमाने पर तबादले
एसएसपी ने जनपद में नई कार्यशैली लागू करते हुए कई निरीक्षकों के दायित्व बदल दिए—
राजेश यादव – प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भीमताल
अमर चंद्र शर्मा – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ
विजय सिंह मेहता – वाचक एसएसपी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
सुशील कुमार – प्रभारी रामनगर कोतवाली से प्रभारी कोतवाली बनभूलपुरा
दिनेश सिंह – प्रभारी डीसीआरबी से प्रभारी कोतवाली रामनगर
राजेंद्र सिंह रावत – प्रभारी सम्मान सेल से प्रभारी डीसीआरबी
संवेदनशील इलाकों में खास फोकस
बनभूलपुरा—हल्द्वानी का संवेदनशील इलाका—जहां पहले भी उपद्रव की घटनाएं हुई हैं, वहां उप निरीक्षक गगनदीप सिंह को एसएसआई कोतवाली बनभूलपुरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से यह तैनाती अहम मानी जा रही है।
उप निरीक्षकों के तबादले
एसएसपी की नई टीम में कई दारोगाओं को भी नई तैनाती दी गई है—
देवेंद्र सिंह राजपूत – पुलिस लाइन से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
दिनेश चंद्र जोशी – थाना अध्यक्ष मुखानी से वरिष्ठ उप निरीक्षक मल्लीताल
सुशील चंद्र जोशी – वरिष्ठ उप निरीक्षक बनभूलपुरा से मुखानी थानाध्यक्ष
संजीत कुमार राठौर – थाना अध्यक्ष भीमताल से प्रभारी सम्मान सेल
हर्ष बहादुर पाल – चौकी खैराना से चौकी गर्जिया रामनगर
रमेश चंद्र पंत – चौकी कैची भवाली से चौकी खैरना
सुनील धानिक – चौकी पीरुमदारा से चौकी कैंची
वीरेंद्र सिंह बिष्ट – थाना तल्लीताल से चौकी पीरुमदारा
भूपेंद्र सिंह मेहता – चौकी मेडिकल कॉलेज से एसएसआई हल्द्वानी
रविंद्र सिंह राणा – थाना काठगोदाम से चौकी मेडिकल कॉलेज
मोहम्मद यूनुस – एसएसआई रामनगर से कोतवाली मल्लीताल
दीपक कुमार बिष्ट – एसएसआई रामनगर से थाना मल्लीताल
जगवीर सिंह – कोतवाली बनभूलपुरा से थाना काठगोदाम
जनपद में पुलिस प्रशासन नई रणनीति के साथ आगे बढ़ा
एसएसपी मंजूनाथ टीसी की ओर से की गई यह व्यापक नियुक्ति सूची जिले में अपराध नियंत्रण और संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा पुख्ता करने की दिशा में बड़ी पहल मानी जा रही है। आने वाले दिनों में इसका सीधा असर पुलिस व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर देखने को मिल सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




