उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

आज से सैलानियों के लिए खुल गया कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन।नाईट स्टे की व्यवस्था भी हुई शुरू।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है,आज से कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन खोल दिया गया है।इसके साथ ही पार्क में नाईट स्टे की भी सुविधा शुरू हो गयी है।


विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन सैलानियों के लिए खोल दिया गया है।सैलानी आज से डे विजिट के साथ साथ नाईट स्टे भी कर सकते हैं।नाईट स्टे की सुविधा भी आज से शुरू हो गयी है।पहली बार कॉर्बेट के बिजरानी जोन में नाईट स्टे की सुविधा एक माह पहले ही शुरू हो गयी है।पूर्व में नाईट से 15 नवम्बर को कॉर्बेट के ढिकाला जोन खुलने के साथ शुरू होता था।वहीआज सुबह की पाली में सैलानियों का स्वागत करने के लिए बिजरानी गेट को फूलो से सजाया गया।पार्क वार्डन आरके तिवारी ने गेट पर फीता काट कर गेट का उद्धघाटन किया गया ।जंगल भ्रमण पर जाने वाले सैलानियों का लड्डू खिला कर मुँह मीठा कराया गया।और हरी झण्डी दिखा कर पार्क वार्डन ने बिजरानी घूमने जाने वाले पर्यटकों की जिप्सियों को रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

आज पहले दिन पर्यटकों की 30 जिप्सियाँ डे विजिट के लिए बिजरानी जोन में घूमने के लिए गयी है।आपको बता दे कि आज पहले दिन से ही बिजरानी जोन घूमने के लिए सुबह शाम की दोनों पालिया फुल है।वही बिजरानी का नाईट स्टे भी पैक है।सैलानियों में बिजरानी घूमने की उत्सुकता उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी।सैलानी सबसे ज्यादा बाघ को देखने के लिए अधिक  लालायित दिखे।वही गुजरात से आये पर्यटक विलयम्स ने कहा कि वह कॉर्बेट पार्क घूमने चौथी बार आ रहे है।कॉर्बेट पार्क उनकी पहली पसन्द है।वही दिल्ली से घूमने आयी पूजा गुप्ता ने कहा कि वह लॉकडाउन के बाद पहली बार घूमने आयी है।वह बहुत एक्साइटेड है कॉर्बेट घूमने के लिए।उन्होंने कहा कि में उम्मीद करती हूँ कि मुझे वन राज बाघ का दीदार हो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन के रेंज अधिकारी राजकुमार ने बताया कि उनकी तरफ से पूरी तैयारियां की गई है कमरों को सेनेटाइज़ के साथ ही कमरों के अंदर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है.और बिजरानी जोन के अंदर रास्तों को भी सही किया गया है और कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ ही पर्यटक को प्रवेश करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष