उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य

पक्षियों की जाँच के लिए भेजे गये सैम्पलों में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि,राज्य में हाई अलर्ट जारी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-प्रदेश में बर्ड फ्लू ने अपनी दस्तक दे दी है।मृत पक्षियों के सैम्पल की जाँच रिपोर्ट सोमवार को आ गयी है।इस रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिसके बाद राज्य में है अलर्ट जारी कर दिया है।

बता दे कि पिछले दिनों देहरादून,ऋषिकेश,कोटद्वार आदि क्षेत्रों में मृत मिले कौओ के सैंपल जाँच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गये थे।जिनमे से देहरादून और कोटद्वार से भेजे गये पक्षियों के जाँच सैम्पल में दो पॉजिटिव पाये गये है।इस रिपोर्ट के आने के बाद हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।पशु पालन विभाग ने सभी पोल्ट्री फार्मो में नियमित जाँच के लिए टास्क फोर्स का गठन करने के निर्देश दिए गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गैरसैण के सारकोट गांव पहुंच कर जन समस्याएं सुनी और गांव के विकास के लिए की घोषणाएं।

प्रदेश में अब तक 7 सौ पक्षियों की मौत हो चुकी है।बर्ड फ्लू के मद्देनजर जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि प्रवासी पक्षियों और पोल्ट्री फर्मो पर निगाह बनाये रखे।किसी भी पक्षी में बीमारी के लक्षण पाये जाने पर तुरन्त पशुपालन विभाग की टास्क फोर्स को सूचित करें।इस बारे में पशु पालन विभाग के सचिव मीनाक्षी सुन्दरम ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र में मृत पक्षियों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है जिसके बाद से सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया।