उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

भाजपा और काँग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया है बोले आप पार्टी के रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ग्राम पीरुमदारा से लेकर रामनगर तक बाइक एवं वाहन रैली निकालकर जनता को कांग्रेस व भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराते हुए 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।जिसके बाद पैठपड़ाव स्थित प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति के प्रांगण में आयोजित जनसभा में आप प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने जनता से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की प्राथमिकताएं बताते हुए उत्तराखंड में भी विकास की गंगा बहाने की बात कही तो वही कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने अपने संबोधन में कांग्रेस और भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों को प्रदेश की जनता ने बारी बारी से सत्ता सौंपी लेकिन दोनों ही सरकारें जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी तथा दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश और जनता को लूटने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

उन्होंने भाजपा को मुख्यमंत्री की फैक्ट्री बनाने की बात कहते हुए कहा कि आज सत्ता में बैठी भाजपा को जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है तो वहीं उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस को शून्य बताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ने मैं लगे हुए हैं तो प्रदेश का विकास क्या करेंगे पहले कांग्रेस अपनी गुटबाजी को खत्म कर ले तो वहीं उन्होंने जनता से 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर सावधान व सतर्क रहने के साथ ही इन दोनों पार्टियों को प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की बात कहकर आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनाने की बात कही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पिछले 6 माह से उत्तराखंड के हर कोने में जा जाकर जनता से बातचीत कर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्य रूप से रोजगार व महिला सशक्तिकरण को लेकर पार्टी काम करेंगे।इस दौरान आप नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी भास्कर जोशी ललित मोहन पांडे दिनेश चंद्र मंजू नैथानी कुन्दन सिंह रावत निर्मल पाठक जुल्फिकार अली नसीमा बेगम धर्मेंद्र कुमार नितिन कंडारी सोनी देवी गिरीश चंद संजय कमल मयंक कुमार आदि मौजूद रहे।