उधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

भाजपा किसानों की भीड़ जुटाने में रही असफल और सरकारी रैली रही फ्लॉप पूर्व स्वास्थ मंत्री बेहड़ का बयान।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-रुद्रपुर में भाजपा द्वारा किसान विधेयक बिल के समर्थन में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरिया निशंक के नेतृत्व में रैली निकाली जानी थी।जिसको लेकर किसानों का भारी विरोध भाजपा को देखना पड़ा।वही पूर्व स्वास्थ मंत्री तिलक राज बेहद में भाजपा की रैली को फ्लॉप बताया।कहा कि किसानों एक जुटता को देखते हुए केंद्र सरकार को काला कानून वापिस लेना पड़ेगा।

सुने पूर्व स्वास्थ मंत्री तिलकराज बेहड़ का बयान

गुरुवार को किसानों का भारी विरोध देखने को मिला।जब किसानों को पता चला कि भाजपा किसान विधेयक बिल के समर्थन में भाजपा के केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एक रैली निकालने वाले हैं।जिसको लेकर हज़ारो की संख्या में किसान काले झंडे लेकर नारे बाजी करते हुए रुद्रपुर की ओर बढ़ रहे है।पुलिस प्रशासन को इस विरोध की भनक लगी तो पुलिस प्रशासन ने किसानों को रुद्रपुर जाने से रोकने का प्रयास किया जिसके चलते किसानों और पुलिस में हल्की फुल्की झड़प भी हुई।दूसरी भाजपा द्वारा रुद्रपुर में आयोजित किसान विधेयक बिल समर्थित रैली में भाग लेने जा रहे,कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की गाड़ी रोक कर गदरपुर में चूड़ियाँ फेंकी गई। वही रुद्रपुर विधायक राजकुमार के काफिले पर भी संतरे फैंके गये और काले झंडे दिखा कर विरोध जताया गया।केंद्र सरकार के किसान विधेयक बिल को लेकर किसानों का आक्रोश सातवे आसमान में देखने को मिला।वही पूर्व स्वास्थ मंत्री व वरिष्ठ काँग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने कहा कि भाजपा को रैली निकालने का कोई अधिकार नही है।भाजपा की यह सरकारी रैली थी और उनकी यह रैली पूरी तरह से फ्लॉप हो गयी।जितनी संख्या भाजपा किसानों की रैली में जुटाना चाहती थी उनके मुताबिक किसान रैली में नही पहुँचे यह रैली भाजपा कार्यकर्ताओं में ही सिमट कर रह गयी।चार पाँच की संख्या भी नही जुटा पाये,और कार्यक्रम के बाद उन्हें बाज़ार में रैली निकालनी थी कैंसिल करनी पड़ी।भाजपा को आज उनका असली चेहरा दिखाई दे गया है।आम आदमी,मजदूर और किसान भाजपा से परेशान है।उन्होंने कहा कि आज किसान संगठित और आने वाले समय मे और संगठित होगा जिस कारण भाजपा की केंद्र सरकार काला कानून वापस लेना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।