उत्तराखंडगढ़वालराजनीतिहरिद्वार

भाजपा ने दो भारत बना डाले काँग्रेस एक भारत बनाने पर विश्वास रखती है:राहुल गाँधी

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार-काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी आज उत्तराखण्ड के हरिद्वार क्षेत्र की मंगलौर विधानसभा में काँग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुँचे।एक ओर जहाँ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा वही दूसरी पर अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों और योजनाओं को पढ़ने की अपील करते हुए काँग्रेस की सरकार प्रदेश में लाने की अपील की।

गुरुवार को काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी हरिद्वार के अंतर्गत मंगलोर विधानसभा में काँग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के पक्ष में चुनावी जनसभा कर जिताने की अपील करने पहुँचे थे।उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल नहीं सुनता है।राहुल ने कहा कि मैं आपको इस लाइन का मतलब समझाता हूं।उन्होंने कहा कि उन पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता,इस पर मैं जितना भी दबाव डाल दूं,परन्तु यह पीछे नही हटता है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी लागू करके किसान-मजदूर और मिडिल क्लास को बर्बाद कर दिया।राहुल गांधी ने कहा कि इसके बाद भी कालाधन खत्म नहीं हुआ।जीएसटी के बाद कालाधन सफेद हो गया और बीजेपी को मिल गया। राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड समेत हर जगह बेरोजगारी हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

उन्होंने कहा कि काँग्रेस दो भारत नही बनाना चाहती है।जैसे भाजपा ने एक अमीरों के हक में काम कर उन्हें अमीर बना दिया ,और गरीब और गरीब हो गया।भाजपा ने अमीर और गरीब का दो भारत बना डाले।

राहुल गांधी ने कहा कि छोटे रोजगार वालों को प्रधानमंत्री ने खत्म कर दिया है।आज उत्तराखंड का युवा बेरोजगार कहीं चला जाए उसे रोजगार नहीं मिलता।राहुल गांधी ने कोरोना के समय थाली बजाने के पीएम मोदी के आह्वान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब मरीजों को इलाज की जरूरत थी, तब प्रधानमंत्री थाली बजाने को कह रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि काँग्रेस का घोषणा पत्र को पढ़े।घोषणा पत्र में किये गये वादों और योजनाओं को काँग्रेस की उत्तराखण्ड में सरकार आने पर सबसे पहले धरातल पर लाने का काम करेगी।उन्होंने काँग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के पक्ष में वोट करने की अपील कर जिताने का आग्रह किया है।