उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रामनगर में 3 फरवरी को दिवान सिंह बिष्ट के लिए करेंगे जनसभा ।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-भारतीय जनता पार्टी के रामनगर से प्रत्याशी दिवान सिंह बिष्ट की रामनगर में जनसभा को संबोधित करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 फरवरी को आएंगे।

मंगलवार को विधायक व भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि 2017 में उनकी एमपी इंटर कालेज में जनसभा हुई थी। गृहमंत्री अमित शाह ने रामनगर की जनता को संबोधित किया था। बताया कि 2022 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन फरवरी को रामनगर आ रहे हैं। बताया कि पैठपड़ाव में दोपहर तीन बजे जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की जनता से अपील करेंगे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जेपी नड्डा के आने की मौखिक सूचना मिली है। बताया कि बुधवार तक पूरा कार्यक्रम पुलिस के पास आ जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री