उत्तराखंडकुमाऊंपिथौरागढ़राजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर उत्साह भव्य तैयारियों में जुटे भाजपाई

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को प्रेस करे।

पिथौरागढ़(उत्तराखंड):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित है।उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जबरदस्त तैयारियां की जा रही हैं। वहीं पार्टी भी अपने स्तर से प्रधानमंत्री की जनसभा को पूर्ण सफल बनाने के लिए दमखम से जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगजनों को सभी जिलों में स्पेशल कैंप के माध्यम से निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराये जाने तथा दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन आई.ए.एस कोचिंग की व्यवस्था किये जाने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा।

जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया है कि प्रधानमंत्री जनपद के ज्योलिकांग एवं नगर पिथौरागढ़ पहुंचेगे। प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेगें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ज्योलिकांग एवं नगर पिथौरागढ़ में सभी तैयारियां जोरों पर हैं। पिथौरागढ स्थित जनसभा स्थल पर भी पण्डाल, टेण्ट व बैरिकेटिंग स्थापना आदि कार्य गतिमान हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैंब्रिज विश्वविद्यालय इंग्लैंड के शोधकर्ता त्रिशांत शिमलाई ने रामनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए बताया कि कॉर्बेट पार्क व प्राकृतिक क्षेत्रों में प्रयोग की जाने वाली तकनीकियों का महिलाओं के जीवन पर कैसे पड़ रहा प्रभाव...!

ज्योलिकांग एवं नगर पिथौरागढ का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व ट्रेफिक व्यवस्था सुदृढ करने हेतु पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है, सभी विभाग प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जनपद पिथौरागढ़ की जनता में भारी उत्साह है। केवल जनपद पिथौरागढ़ ही नहीं बल्कि पड़ोसी जनपदों की जनता में भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह है। जनपद के विभिन्न सगठन भी प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं।