अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंराजनीति

भाजपा की हार ही में जनता की बड़ी जीत है:रणदीप सुरजेवाला

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला अल्मोड़ा दौरे पर हैं। अल्मोड़ा पहुँचे सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसको जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार ने आज देश का बंटाधार कर दिया है। देश मे जहा महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, वही खुदको राष्ट्र वादी कहने वाली सरकार में चीन लगातार भारत की सीमाओं में कब्जाकर अपनी विस्तारवादी नीति पर काम कर रहा है।

सुने क्या कहा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर कहा कि बीजेपी के केंद्र और राज्य की सरकारें पूरी तरह से असफल सरकार है। देश मे आज आम जनता का जीना मुहाल है। चीन लगातार लद्दाख समेत अन्य सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है। अरुणाचल प्रदेश में तो चीन ने गांव तक बसा दिया है। लेकिन मोदी और राजनाथ सिंह ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है। उल्टा मोदी ने विगत वर्ष इस मामले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में यह कह दिया कि न कोई आया और न किसी ने घुसपैठ की। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने घुसपैठ नही की तो अब तक चीन के साथ भारत सरकार की 14 दौर की वार्ताएं क्यों हुई है? सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही है। जिस कारण इन्होंने आज भारत के भूभाग और उसकी अखण्डता को खतरे में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा की हार में ही जनता की जीत है।किसान को न्याय दिलाना है, बेरोजगारी,महँगाई,रसद सामग्री कम करानी है छोटे छोटे उद्योग धंधों को बंद होने से बचाना है तो भाजपा को हराना है।उत्तराखण्ड के सीएम धामी के मित्र खनन माफिया है खनन माफियाओं को धामी ने लाभ पहुंचाने का काम किया है,जैसे देश मे 142 लोगो को पीएम मोदी ने फायदा पहुँचाया है।उन लोगो की सम्पत्ति 26 लाख करोड़ से बढ़ कर 56 लाख करोड़ हो गयी है।जबकि देश के एक सौ चालीस लाख लोगों की संपत्ति कम हो गयी,यानी देश की 80 प्रतिशत लोगो की आज कम हो गयी दिल्ली में बैठ कर मोदी ऐसा कर रहे है और उत्तराखण्ड में सीएम पुष्कर धामी।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में दो तिहाई बहुमत से काँग्रेस की सरकार आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री