उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंविवाद

पानी लीकेज पर कर रहे है ब्लैक मेल : मंडल

ख़बर शेयर करें

ऊधम सिंह नगर-जिले के जाफरपुर में स्थित पैकेजिंग होरीजन पैकेज प्राइवेट लिमिटेड में पानी लीकेज होने की घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पड़ोसी किसान की झूठी शिकायत पर आज कंपनी प्रबंधन ने प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा।कंपनी के प्रबंधन प्रतिनिधि अजय कुमार मंडल का कहना है कि पानी लीकेज की मामूली घटना को तूल देकर पड़ोसी किसान सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर कंपनी को बदनाम कर रहे है। इसे किसी भी रूप में स्वीकार नही किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना।
सुने अजय कुमार मण्डल का बयान।


मंडल ने कंपनी को बदनाम करने की घटना पर खुलासा करते हुए कहा कि पड़ोसी किसानइस घटना की आड़ में कंपनी को अपनी भूमि विक्रय करने अथवा लीज पर लेने का दबाव बना रहा है। कंपनी को अभी किसी भूमि की ज़रूरत नही है,कंपनी के पास पर्याप्त भूमि है।मंडल ने आरोप लगाया कि आकस्मिक पानी लीकेज की घटना को तूल देकर कंपनी की छवि को धूमिल किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कंपनी नियमो का पूर्णतः पालन कर रही है और किसी भी तरह का कोई प्रदूषित पानी लीकेज नही हुआ है। जिस स्थल पर पानी लीकेज की घटना बताई गई है,वहां तुरंत नया पाइप लगा कर उसे सही कर दिया गया है।मंडल का यह भी आरोप है कि इतना मज़बूत पाइप में ऐसा लीकेज संभव नही है,इसे साज़िश के तहत जानबूझ कर लीकेज किया गया है ताकि कंपनी को बदनाम किया जा सके।कंपनी अपने स्तर पर भी इस प्रकरण की जांच कर रही है। पानी के नमूने की जांच इस घटना से चंद दिन पूर्व भी हो चुकी है।जिसमे कंपनी को क्लीनचिट मिल चुकी है।इस अवसर पर प्लांट हेड राजीव कुमार भी उपस्थित थे।