उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

ब्रेकिंग न्यूज:गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनाली के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी हादसे में तीन महिलाओं की मौत 24 लोग घायल।

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

उत्तरकाशी।गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग पर गंगनाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया।यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।यह बस गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी।बस में कुल 27 लोग सवार थे।इस दुर्घटना में 03 महिलाओ की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हुए है।जिनमे से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है जिन्हे हायर सेंटर दून भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण में शहीद हुए आंदोलनकारियों को 25 वीं राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दी श्रद्धांजलि

जानकारी के मुताबिक बस संख्या Uk06 PA 1218 आज शाम 27 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनाली क्षेत्र के पास अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई।गिरते समय बस एक पेड़ पर जा कर अटक गई,जिस कारण बस खाई की सतह तक नही पहुंच पाई।जिस कारण बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया।बावजूद इसके इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है।सूचना पाकर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, वन, फायर, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी व  राजस्व विभाग की टीमें घटना स्थल पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में  सादगी से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस।

और सभी यात्रियों को बस से रेस्क्यू कर लिया गया।सभी 24 घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए भेजा गया।बताया जा रहा है कि दो लोगो की हालत गम्भीर है जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर दून के लिए रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार गंभीर घायल में एक व्यक्ति लीलाधर पांडे (56 वर्ष) निवासी हल्द्वानी का है।जिसे दून अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।जबकि दूसरे गंभीर व्यक्ति का नाम की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।उक्त बस में दिल्ली, महाराष्ट्र,हल्द्वानी के यात्री सवार बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू किए जा रहे समान नागरिकता संहिता कानून के सम्बन्ध में विभिन्न संगठनों द्वारा 16 नवम्बर को उत्तराखंड जन सम्मेलन की घोषणा।

जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट जिला अस्पताल में अपनी टीम के साथ मौजूद हैं।घायलों की शिफ्टिंग और उपचार की निगरानी में जुटे है।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को घायलों के बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।