उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

ब्रेकिंग न्यूज:गंगोत्री राजमार्ग डबरानी के पास चट्टान गिरने से कुछ लोगों की दबने की सूचना ,रेस्क्यू टीमें मौके पर रवाना

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

उत्तरकाशी।शुक्रवार को दोपहर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास चट्टान गिरने से कुछ लोगों की दबने की सूचना है।

इधर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमो को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा कि घटना स्थल से तीन घायलों को 108एम्बुलेंस सेवा से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ,108 एम्बुलेंश, राजस्व टीम ,आपदा QRT टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: क्लासरूम में चली गोली, छात्र ने टीचर पर दागी गोली, शहर में मचा हड़कंप!

अपडेट:शुक्रवार दोपहर लगभग 12.59 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाडी में आग लगने से चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों के दबने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना पर पुलिस,SDRF,NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी है, अभी तक 1 मृतक, 5 घायल ( पुरुष, 2 महिला एवं 1 बालिका ) का रेस्क्यू किया जा चुका है, घायलों को उपचार हेतु हर्षिल भेज दिया गया है, पहाडी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं, रेक्स्यू कार्य जारी है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है, गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुये हैं, मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य किया जा रहा है, मार्ग पूर्णतः सुरक्षित होने के उपरांत ही वाहनों को छोडा जायेगा

यह भी पढ़ें 👉  5315 करोड़ का अनुपूरक बजट: सतत विकास, समावेशी प्रगति और नए उत्तराखंड की ओर मजबूत कदम

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवाण, उत्तरकाशी