उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

ब्रेकिंग न्यूज़: भूकम्प के झटको से डोली धरती

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर(उत्तराखंड):जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अचानक भूकम्प झटको से धरती डोल उठी।पांच सेकिंड का झटका बहुत तेज था उसके बाद भी भूकम्प के झटको का असर हल्का होता चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बर्ड फ्लू का कहर: शक्तिगढ़ के पोल्ट्री फार्म में 1700 से ज्यादा मुर्गियां दफन, प्रशासन अलर्ट

भूकंप के पांच सेकिंड के तेज झटके के बाद भी लगभग 25 सेकिंड तक हल्के झटको से धरती हिलती रही।लोग घबरा कर अपने घरों से बाहर निकल आए।अभी भूकंप की रिपोर्ट नही आई है।इस भूकम्प का मुख्य केंद्र कहां था,और रिक्टर स्केल पर कितनी तीव्रता मापी गई है ।इसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।जैसे ही रिपोर्ट की जानकारी मिलेगी तभी हम अपने पाठकों को अवगत कराएंगे।