उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

ब्रेकिंग न्यूज़:ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारियों से लगी आग ने चार दुकान एक झोपड़ी समेत दो मोटर बाइक और दो स्कूटी जलकर राख ।देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।

उधमसिंह नगर।जनपद के काशीपुर में बिजली ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी न चार दुकाने(खोके)एक झोपड़ी दो मोटर साईकिल और दो स्कूटी जलकर राख हो गयी।जबकि नजदीकी अस्पताल तक आग की लपटें पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई। वहीं किसी तरह से अस्पताल प्रबन्धन की मुस्तैदी से आग पर काबू किया गया।सूचना मिलने के बाद भी दमकल विभाग की टीम समय न पहुँचने पर लोगो मे आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो काशीपुर के चामुण्डा मंदिर के पास ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण भीषण आग लग गयी, आग इतनी विकराल थी की पास की चार दुकानों और एक झोपड़ी को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, वहीं पास में खडी दो बाइक,दो स्कूटी भी जलकर राख हो गयी, जबकि घण्टो तक आग अपना ताण्डव मचाती रही लेकिन सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड का एक भी वाहन आग बुझाने नहीं पहुंचा। वहीं आग फैलते हुए नजदीकी अस्पताल तक पहुंचने लगी, जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबन्धन ने अपने फायर सिस्टम से बमुश्किल आग पर काबू पाया, जिससे बडा हादसा होने से भी टल गया, वहीं आग बुझने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी खानापूर्ति करती रही, जिससे स्थानीय लोगों मे आक्रोश भी देखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आपदा का कहर: सहस्त्रधारा-मालदेवता डूबे, टोंस में मजदूर बहे, मसूरी-ऋषिकेश में हाहाकार, विकासनगर में युवक को NDRF ने बचाया